Signed in as:
filler@godaddy.com
Signed in as:
filler@godaddy.com
कैंसर के मरीज बेकार और असफल उपचारों को अपनाने के लिए मजबूर हैं क्योंकि उनकी सहायता के लिए प्राकृतिक चिकित्सकों की भारी कमी है।
पैंक्रियास के कैंसर की सर्जरी एक बहुत ही नाजुक प्रक्रिया है जिसके सफल होने की संभावना काफी कम हैं. अगर सर्जरी सफल भी हो जाए फिर भी सर्जरी से कैंसर ठीक नहीं होता और मरीज को कैंसर के लक्षण तुरंत ही प्रकट हो जाते हैं. रेडिएशन और कीमोथेरेपी से कैंसर ठीक नहीं होता और इससे मरीज को कई दूसरे तरह के कैंसर हो जाते है.
जबकि मेटाबोलिक उपचार पूर्णतः हानिरहित उपचार पद्धति है जो कीमोथेरेपी, रेडिएशन से ज्यादा कारगर है. इसलिए सिर्फ मेटाबोलिक उपचार ही कैंसर के मरीजों का एक मात्र जीवन बचाने का साधन है.
मेटाबोलिक उपचार से कैंसर के मरीज की 5 वर्ष जिन्दा बचने की संभावना 60% से ज्यादा है, ऐसा अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में देखा गया है जबकि कीमोथेरेपी से 5 वर्ष जिन्दा बचने की संभावना सिर्फ 2 % है. (क्लिक करें और सबूत देखें)
मेटाबोलिक उपचार से सभी तरह के कैंसर के मरीज के जीवन स्तर में सुधार होता है और उनकी जिन्दगी बढाई जा सकती है. सभी तरह के कैंसर के दर्द में राहत मिलता है.
इसमें कोई शक नहीं कि मेटाबोलिक उपचार कीमोथेरेपी अथवा रेडिएशन से बहतर है. अगर बेहतर उपचार उपलब्ध है फिर यातनाएं क्यों सहना.
कैंसर के मेटाबोलिक उपचार की खोज अमेरिका के वैज्ञानिक थॉमस सिफ्रिड ने की, जो बोस्टन विश्व-विद्यालय में प्रोफेसर हैं. इन्होंने कैंसर कोशिकाओं की उर्जा उत्पन्न करने की क्षमता को बाधित कर, कैंसर को कण्ट्रोल करने का तरीका खोजा है.
इस पद्धति के इस्तेमाल से कैंसर ठीक हो सकता है और यह कीमोथेरेपी, रेडिएशन इत्यादि से ज्यादा कारगर है. इसलिए विकसित देशों जैसे अमेरिका, चीन, रूस इत्यादि में इस उपचार ने एलोपैथिक चिकित्सा का लगभग अंत कर दिया है.
कैंसर एक लाइलाज और खतरनाक बिमारी इसलिए है क्योंकि गलत सिद्धांतों और गलत उपचार से कैंसर संस्थान अरबों का व्यापार कर रहे हैं और उस उपचार से कैंसर ठीक नहीं हो सकता.
क्योंकि गलत सिद्धांतों पर आधारित उपचार को सरकारी मदद मिलती है इसलिए आम लोग ग़लतफ़हमी में आकर अपनी जान गवां रहे हैं.
Anupama Cancer Sansthan
अनुपमा कैंसर संस्थान, नाका चौक, कसबा रोड, पूर्णिया सिटी, पूर्णिया, बिहार-854302, भारत, पूर्णिया
Call Us: 9386980753, 7033885937, 7870325575
LEGAL DISCLAIMER: Result of any medical advice like medicines, food supplement, dietary advice or any other advice related to health vary from person to person. So, any advice given over this website or any link must not be considered as medical advice for you.
COPYRIGHT: Bateshwar Priya Educational Trust
This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies.